हैदराबाद। टॉलीवुड में लगातार तीन सुपर हीट फिल्मों के साथ करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता उदय किरन ने खुदकुशी कर ली है।हालांकी अभी तक ...
हैदराबाद। टॉलीवुड में लगातार तीन सुपर हीट फिल्मों के साथ करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता उदय किरन ने खुदकुशी कर ली है।हालांकी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की उदय ने ये कदम क्यों उठाया है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक वह डिप्रेशन में थे। इसकी वजह आर्थिक तंगी हो सकती है। शुरुआत मे ही लगातार तीन हिट फिल्में देने वाले किरन के पास एक साल से काम की कमी थी। उनकी हालिया छह-सात फिल्में फ्लॉप रहीं और आखिरी फिल्म 'जय श्रीराम' भी नहीं चली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। लेकिन डिप्टी पुलिस कमिश्नर वी सत्यांकरयाना ने कहा, 'एक्टर डिप्रेशन में था।
कुछ लोग पारिवारिक तनाव को भी उदय की मौत का कारण बता रहे हैं। लेकिन, उदय ने आखिरी एसएमएस अपनी पत्नी को भेजा था जिसमें उन्होंने 'लव यू' लिखा था। उदय के एक दोस्त का कहना है कि कुछ साल पहले लू लगने से उनकी मां की मौत हो गई थी। इसके बाद से उदय की अपने पिता के साथ दूरी बढ़ती गई और पिछले छह सालों में शायद ही कभी उन्होंने अपने पिता से बात की हो।
उदय ने रविवार रात खुदकुशी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक हैदराबाद के श्रीनगर कॉलोनी स्थित फ्लैट में घर वालों को उदय की लाश पंखे से लटकी मिली थी। घटना के वक्त उदय घर में अकेले थे। उनकी पत्नी विशिता मनिकोंडा में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में थीं। विशिता के मुताबिक उन्होंने उदय को कई बार फोन भी किया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे थे। संदेह के चलते विशिता घर पहुंची तो उदय फांसी लगा चुके थे। इसके बाद विशिता और पड़ोसी उदय को जुबली हिल के अपोलो अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।