shashi tharoor political career in trouble
नयी दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अब सियासी सवालों के घेरे में आ गए हैं। कांग्रेस इस मामले को लेकर खुद को असहज महसूस कर रही है। कांग्रेस नेताओं को भी आशंका है कि कहीं विपक्ष इसे सियासी तूल न दे दे। अगर मामला तूल पकड़ता है तो थरूर का मंत्री पद भी खतरे में पड़ सकता है। अगर सूत्रों की मानें तो पार्टी इनके ऊपर मंत्रीपद छोड़ने का दबाव दे सकती है, क्यूंकि आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है। पार्टी नेताओं से जब इस बारे में पूछा गया तो वे फिलहाल जवाब देने से बचते रहे। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मानते है कि जिन संदिग्ध परिस्थितियों में सुनंदा की मौत हुई है, विवाद उठना लाजिमी है। इससे पार्टी को नुकसान भी हो सकता है। फिलहाल अभी कोई भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होना है। थरूर से जुड़े लोग कहते है कि सुनंदा उनसे तलाक लेना चाहती थी। मगर लोकसभा चुनाव के कारण ऐसा नहीं किया गया। कहा जाता है कि तलाक की खबरों से थरूर के राजनीतिक करियर पर आंच आ सकती थी। मगर पुष्कर की मौत से केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री का राजनीतिक करियर ही खतरे में पड़ गया है। साथ ही जिस तरह से मीडिया में यह मामला उछल रहा है, इसे देखते हुए पार्टी उनको दोबारा टिकट देने के मुद्दे से भी पीछे हट सकती है। साथ ही उनका मंत्री पद तो खतरे में है ही। विवाद ज्यादा बढ़ने पर उनसे कभी भी इस्तीफा माँगा जा सकता है।