वडोदरा। वैसे तो भज्जी अपनी फिरकी के उस्ताद हैं, लेकिन अब उनका बल्ला बोल रहा है। पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने क...
वडोदरा। वैसे तो भज्जी अपनी फिरकी के उस्ताद हैं, लेकिन अब उनका बल्ला बोल रहा है। पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने क्वार्टर फ़ाइनल में जम्मू कश्मीर के खिलाफ़ खेलते हुए 80 गेंदों पर 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
हरभजन ने नौवें नंबर के बल्लेबाज संदीप शर्मा (51) के साथ आठवें विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की और पंजाब को पहली पारी में 304 रनों तक पहुंचाया। ये जम्मू कश्मीर के झटका था जिसके सीमर्स ट्रियो समीउल्लाह बेग़ (2/56), राम दयाल (3/59) और उमर नज़ीर (4/66) ने 146 रनों पर ही पंजाब के सात शेरों को पवेलियन भेज दिया था। दिन का खेल ख़त्म होने तक जम्मू-कश्मीर ने 1 विकेट (ओपनर ओबैद हारून (04)) खोकर 11 रन बना लिए थे।
जम्मू-कश्मीर की ओर से रामदयाल ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की और शुरुआत में ही पंजाब के बल्लेबाज़ों को परेशान करना शुरू कर दिया था। युवराज सिंह महज़ 10 रन बनाकर आउट हो गये। लेकिन जब पंजाब के अनुभवी बल्लेबाज़ नहीं चले तो हरभजन सिंह ने मोर्चा संभाला। 6 हफ़्ते तक कंधे की चोट के कारण मैदान से बाहर रहे हरभजन ने टी-20 की तरह खेल को खेला और 80 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाकर 92 रन पंजाब के हिस्से में जोड़े। जम्मू कश्मीर के कप्तान परवेज़ रसूल की 7 गेंदों पर उन्होंने 5 छक्के जड़े। रसूल ने भी इसका बदला हरभजन का विकेट लेकर किया।
संक्षिप्त स्कोर : पंजाब (पहली पारी) 81.2 ओवर में 304 (हरभजन 92, संदीप 51, युवराज 10, नजीर 4/66)। जम्मू-कश्मीर (पहली पारी) : 4 ओवर में एक विकेट पर 11 रन