pramod tiwary emotional pitch for rahul gandhi
नयी दिल्ली। आज कांग्रेस की AICC बैठक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रही है। जहाँ कांग्रेस के हर-एक नेता में चमचागिरी प्रतियोगिता हो रही है। हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की फिराक में है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने आज चमचागीरी की हर हद पार कर गए। अगर उन्हीं के शब्दों में कहा जाए तो उन्होंने ने कहा कि "राहुल का ललाट इसलिए चमकता है कि क्योंकि इनपर नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के बलिदान का तिलक लगा है। राहुल के नेतृत्व में अगर राजीव गांधी का लहू है तो फिर सोनिया गांधी का दूध भी इसलिए वो हमारे नेता हैं।" उन्होंने सोनिया गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि "आपने देश के प्रधानमंत्री पद ठुकरा कर इतनी बड़ी कुर्बानी दी है, ऐसा कोई भी आज तक इतिहास में नहीं किया है।"
प्रमोद तिवारी की बातों से साफ़ पता चल रहा था कि कांग्रेस की सियासत में चापलूसी का अहम स्थान है। यह चापलूसी ही तो थी जब एक बार AICC की बैठक में इंदिरा गांधी के लिए एक नेता ने कहा था। "इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया" जब प्रमोद तिवारी अपने नेता का महिमामंडन कर रहे थे तो इस दौरान राहुल मंच पर मौजूद नहीं थे, हालांकि सोनिया और मनमोहन सिंह उन्हें सुन रहे थे। उन्होंने एक बार बड़े ज़ोरदार आवाज़ में कहा कि "आप मुझे राहुल दो हम आपको देश देंगे।" चमचागिरी की पराकाष्ठा उस वक़्त और ज्यादा देखने को मिली जब प्रमोद तिवारी ने स्टेडियम में उपस्थित लोगों से राहुल के पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए दोनों हाथ उठाने के लिए बोला, मंच पर बैठे सभी नेताओं ने भी अपने हाथ उठा लिए. ऐसा लग रहा था, जैसे बस सोनिया ही नहीं चाहती हैं की राहुल को पीएम् की उम्मीदवारी मिले क्यूँ सिर्फ उन्ही का हाथ नहीं उठा हुआ था।