police say no evidence that jiah murdered mother to move hc
ब्रिटिश अमेरिकी अभिनेत्री जिया की मां राबिया खान ने अमेरिकी अधिकारियों से भी संघीय जांच एजेंसी [एफबीआइ] से सहयोग कराने की मांग की हैं। उन्होंने बेटी के अमेरिकी नागरिक होने के आधार पर यह आग्रह किया है। राबिया ने बुधवार को कहा कि पुलिस ने उन सामग्रियों पर गौर नहीं किया जो उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश पर उसे दिया था। जिया पिछले साल तीन जून को मुंबई में जुहू स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी। मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह अंधेरी की एक अदालत में 447 पेज की चार्जशीट दाखिल की।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला जिससे प्रतीत हो कि जिया की हत्या की गई है। हमने उनकी मां द्वारा दी गई सामग्री को परखा लेकिन उससे कोई सुबूत नहीं मिला जो हत्या के संदेह को साबित करता हो। हालांकि राबिया पुलिस के इस तर्क से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह बांबे हाई कोर्ट जाएंगी और चाहेंगी इसकी जांच में हत्या का पहलू देखा जाए।