In an interesting turn of events, Congress president Sonia Gandhi`s daughter Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday called a high-level meet of Senior Congress Leaders
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस कमर कस रही है। इसी को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी मौजूद नहीं थे लेकिन उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ने इस बैठक में शिरकत की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने या कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही लोकसभा चुनावों में प्रियंका वाड्रा की भूमिका को लेकर भी बात हुई।
17 जनवरी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी है और उससे पहले कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार कर लेना चाहती है और उसी को देखते हुए ये बैठक बुलाई गई थी जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ग़ैरमौजूदगी में प्रियंका वाड्रा ने चुनावों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात की। बैठक में अहमद पटेल, जयराम रमेश, जर्नादन द्विवेदी, मधुसूदन मिस्त्री, मोहन गोपाल, अजय माकन भी मौजूद थे।
डेढ़ घंटे तक चली बैठक में जो बातें हुईं उसके बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका वाड्रा की राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका तय करने को लेकर बात हुई, कांग्रेस के कुछ नेता मानते हैं कि प्रियंका को राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए और उन्होंने लोकसभा चुनावों में स्टार प्रचारक के तौर पर उतरना चाहिए। लेकिन कुछ नेताओं ने इस बात से इनकार किया और बताया कि प्रियंका लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार के तौर पर नहीं आ रहीं हैं और उन्होंने अमेठी और रायबरेली तक ही ख़ुद को सिमित रखने की बात कही है।