Lying undressed in front of kejriwal's car
नयी दिल्ली। आज सुबह जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गाज़ियाबाद के अपने घर से सचिवालय के लिए निकल रहे थे, उसी वक़्त उनकी गाड़ी के आगे एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में आ कर लेट गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर किनारे कर दिया। यह व्यक्ति ग्वालियर से आया हुआ था और इसका नाम मनोज था। मनोज बार-बार अरविन्द केजरीवाल से मिलने की ज़िद कर रहा था। मनोज के अनुसार वो अरविन्द केजरीवाल को अपना आदर्श मानता है।
मनोज ने बताया कि वो भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने चाहता है और ग्वालियर से लोकसभा टिकट की भी मांग भी कर रहा था। उसने ये भी बताया कि वो पिछले कई सालों से समाजसेवा के क्षेत्र में है। हालांकि अरविन्द केजरीवाल से मिलने और उनकी एक झलक पाने को उनके आवास गिरनार अपार्टमेंट के बाहर कई फरियादी आये हुए थे। लेकिन अरविन्द किसी से नहीं मिले और सीधा सचिवालय के लिए निकल गए। वैसे वॉलंटियर्स ने शिकायत सेल में अपनी शिकायत लिखकर देने की सलाह सभी को दी।