arvind kejriwal has been provided with security cover without his knowledge shinde
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल किसी तरह की सुरक्षा लेने से बिलकुल इनकार कर चुके हैं। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बार-बार मना करने के बावजूद उन्हें जानकारी दिए बिना सुरक्षा कवर मुहैया कराया जा रहा है। इसका मतलब साफ़ है कि हमेशा केजरीवाल के साथ एक सुरक्षा कवच बना रहता है, भले ही इसकी जानकारी उन्हें खुद ना हो।
केंद्रीय गृहमंत्री का कहना है कि ''केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने के तत्काल बाद सुरक्षा मुहैया कराई गई जबकि उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस को उन्होंने लिखित दिया है कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए। हालांकि केजरीवाल की जानकारी के बिना उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराया जा रहा है।'' उन्होंने आगे कहा कि सरकार और गृह मंत्रालय का कर्तव्य है कि वह अति विशिष्ट लोगों (वीवीआईपी) की सुरक्षा सुनिश्चित करे।उन्होंने ये भी बताया कि सुरक्षा का कार्य दिल्ली पुलिस कर रही है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक से बात कर उनसे कहा है कि कौशाम्बी स्थित केजरीवाल के आवास की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।