नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ़ कर दिया है कि वो लोकसभा चुनावों में पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। शाम को कैबिन...
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ़ कर दिया है कि वो लोकसभा चुनावों में पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। शाम को कैबिनेट की बैठक करने के बाद अरविंद संवाददाताओं से मिले तो एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने बयान दिया था कि वो चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बने। इसी पर किये सवाल पर अरविंद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे खारिज कर दिया।
ये योगेंद्र यादव जी का प्यार है जो ऐसा कह रहे हैं। मैं लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन लोकसभा चुनावों में प्रचार करने जाऊंगा।- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
जब केजरीवाल से पूछा गया कि अब चर्चा चल रही है कि लोकसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल बनाम नरेंद्र मोदी हो रहा है तो उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल या नरेंद्र मोदी का मुद्दा अहम नहीं है। देश में लोग महंगाई और भ्रष्टाचार में पिस रहे हैं और उन्हें इससे मुक्ति दिलानी है।
अभी पार्टी ऑफ़िस से काम करेंगे केजरीवाल
नया बंगला और दफ़्तर लेने से मना करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि फ़िलहाल वो लोगों की शिकायत कैसे सुनेंगे और कहां बैठकर काम करेंगे तो अरविंद ने कहा कि वो फ़िलहाल पार्टी दफ़्तर से काम करेंगे और जब दफ़्तर मिल जाएगा तो वहां जाएंगे।
इस मकान की वजह से कई लोग दुखी हुये थे, उन लोगों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहता लिहाज़ा मैंने अपने अपसरों से कहा है कि उससे छोटा घर देखें। वो घर भी ज़्यादा बड़ा नहीं था। दो घर अगल-बगल लेने होंगे एक में मैं रहूंगा, एक में काम करूंगा।– अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली