नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी से एक बार फिर से ये साफ करने को कहा है कि उसकी फंडिंग का ज़रिया क्या है। मंत्रालय न...
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी से एक बार फिर से ये साफ करने को कहा है कि उसकी फंडिंग का ज़रिया क्या है। मंत्रालय ने पाया है कि आम आदमी पार्टी कई राज्यों में अलग-अलग बैंक खातों में विदेशी फंडिंग लेती है, अब उनकी पड़ताल की जा रही है कि कहीं किसी स्तर पर विदेशों से फंडिंग लेने में फॉरेन कान्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।
इस एक्ट के तहत राजनीतिक दल किसी तरह का विदेशी दान नहीं ले सकते। अक्टूबर 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय को आम आदमी पार्टी के खातों को जांचने का आदेश दिया था जिस पर आरोप है कि वो विदेशों से फंडिंग लेती रही है जो FCRA के तहत ग़ैरक़ानूनी है। हाईकोर्ट ने मंत्रालय से कहा था कि दिसंबर तक जांच पूरी कर ले लेकिन अब मंत्रालय ने हाईकोर्ट से थोड़ा और वक़्त मांगा है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसने पार्टी के लिए दान लेते वक़्त FCRA का उल्लंघन नहीं किया है। पार्टी का कहना है कि उसने कभी अज्ञात लोगों से, या गुप्त तौर से कोई दान नहीं लिया है और उसे जो भी दान मिला है उसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर है। आप के प्रवक्ता के मुताबिक अगर उन्होंने कुछ भी ग़लत किया है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी के पास एक प्रश्नावली भेजी थी लेकिन उनमे दिये गये जवाबों को देखने के बाद मंत्रालय ने फिर से पार्टी से सफ़ाई मांगी है।