नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घूसखोरी के ख़िलाफ़ जारी की गई हेल्पलाइन पर आनेवाली कॉल्स का ब्यौरा देते हुए बताया कि 2 दिनों में 2...
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घूसखोरी के ख़िलाफ़ जारी की गई हेल्पलाइन पर आनेवाली कॉल्स का ब्यौरा देते हुए बताया कि 2 दिनों में 23 हज़ार से ज़्यादा फोन आए हैं और उनमें से एक मामले में एक कर्मचारी को घूस लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
जिस मामले में एक गिरफ़्तारी हुई है वो संसद मार्ग पर स्थित असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऑफिस का है। जहां स्टिंग में एक कर्मचारी को असिस्टेंट रजिस्ट्रार का नाम लेकर घूस लेते हुए पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ख़बर मिलने पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार साहब फरार हो गये लेकिन उनके ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत है और जल्द ही वो हवालात में होंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम 10 बजे तक 11829 कॉल्स आई थीं जबकि शुक्रवार को शाम 5 बजे तक 11352 कॉल्स आईं। इनमें से 16 मामलों में लोगों स्टिंग कर लिया है और उन सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की धर-पकड़ का काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि 85 लोग को स्टिंग करने के लिए कहा गया है।
सीएम ने कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि, “शनिवार-रविवार को छुट्टी है तो सोमवार को बड़े स्तर पर धर-पकड़ हो सकती है, इसलिए मैं तो यही कहूंगा कि जो अगर टीवी देख रहे हैं, अख़बार पढ़ रहे हैं वो सुधर जाएं”
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से भी गुज़ारिश की है कि वो सिर्फ भ्रष्टाचार के मामलों के लिए ही हेल्पलाइन का इस्तेमाल करें, काफ़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के लिए फ़ोन कर रहे हैं जिससे टेलीफ़ोन लाइन्स जाम हो जा रही है।