नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने भले ही सब्सिडी देकर बिजली के बिलों में 50% की कटौती कर दी लेकिन दिल्ली विद्युत नियामक आय...
नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने भले ही सब्सिडी देकर बिजली के बिलों में 50% की कटौती कर दी लेकिन दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने 1 फरवरी से बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है।
DERC ने बिजली कंपनियों के साथ बात कर के बिजली के दाम बढ़ाये हैं। इसके तहत बिजली के खर्च पर यूनिट चार्जेज़ नहीं बढ़ाए गये हैं बल्कि उस पर लगनेवाला सरचार्ज बढ़ा दिया गया है। बिजली कंपनियां काफ़ी पहले से DERC से ईंधन सरचार्ज बढ़ान की मांग करती आई हैं लेकिन जो सरचार्ज 1 जनवरी से बढ़ना था उसे DERC ने अब मंज़ूरी दी है।
दिल्ली में होगी 10 घंटे बिजली की कटौती, क्या करेगी केजरी सरकार?
इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली में काम करनेवाली रिलायंस की BSES यमुना प्राइवेट लिमिटेड के बिलों में 8%, BSES राजधानी के बिलों में 6% और NDPL के बिजली बिलों में 7% सरचार्ज लगाया गया है।
रिपोर्ट कार्ड: केजरीवाल सरकार के 30 दिन
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें