delhi electricity bill will be half now
- दिल्ली में बिजली के बिल में 50% की कटौती
- इस कटौती पर 61 करोड़ की सब्सिडी देगी दिल्ली सरकार
- CAG बिजली कंपनियों के ऑडिट को तैयार
- हुड्डा सरकार ने भी हरियाणा में बिजली सस्ती की
नई दिल्ली। आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्लीवासियों को दूसरा तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली के दामों में 50 प्रतिशत कमी का ऐलान कर दिया। कैबिनेट की बैठक में दो स्लैबों का निर्धारण कर बिजली की दरें को आधी करने का फैसला लिया गया। 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में पचास प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ ही 200 से 400 यूनिट तक की दरों में भी सब्सिडी दी जाएगी। घटाई गई बिजली की दरों को कम करने में लगभग 200 करोड़ का खर्च आएगा। लेकिन सरकार का इस सब्सिडी पर सिर्फ 61 करोड़ ही खर्च होगा। घटाई गई दरें एक जनवरी से 31 मार्च तक तक लागू होंगी। दिल्ली के 28 लाख लोग सस्ती बिजली का लाभ उठा सकेंगे।
इससे पहले खराब सेहत के कारण केजरीवाल सोमवार को दफ्तर नहीं गए थे। लेकिन जैसे ही इनकी सेहत में सुधार हुआ वो मंगलवार शाम को दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। उसके बाद सीएजी से मुलाकात कर मीडिया को बताया कि सीएजी बिजली कंपनियों का ऑडिट करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने बिजली सप्लाई करने वाली बीएसईएस यमुना, बीएसईएस राजधानी और एनडीपीएल को एक मौका दिया है। दिल्ली सरकार ने तीनों कंपनियों से जवाब मांगा है कि वे बुधवार तक बताए कि उनकी कंपनियों के ऑडिट क्यों न किया जाए?
केजरीवाल ने बताया है कि कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लेने हैं। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस पर विश्वास नहीं है और हमें लगता है कि हमारी सरकार के पास काम करने के लिए बस 48 घंटे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से विधानसभा स्पीकर के लिए एस एस धीर उम्मीदवार होंगे। केजरीवाल के इस बयान को बीजेपी ने नौटंकी बताया है। साथ ही कांग्रेस ने केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पता नहीं वह क्यों इस तरह की बातें कर रहे हैं जबकि कांग्रेस सरकार गिराने जैसी कोई बात ही नहीं सोच रही है।
हुड्डा सरकार में भी बिजली सस्ती हुई
हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने लगभग 40 लाख शहरी व ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नव वर्ष का तोहफा दिया है। द्विमासिक बिजली बिल में 1600 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 200 रुपये प्रति बिल राहत मिलेगी। पहली जनवरी से यह योजना लागू होगी। मुख्यमंत्री हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को दी गई राहत राशि का भुगतान प्रदेश सरकार बिजली वितरण निगमों को करेगी। अगले वित्त वर्ष 2014-15 के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी न करने की भी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
केजरीवाल ने बताया है कि कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लेने हैं। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस पर विश्वास नहीं है और हमें लगता है कि हमारी सरकार के पास काम करने के लिए बस 48 घंटे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से विधानसभा स्पीकर के लिए एस एस धीर उम्मीदवार होंगे। केजरीवाल के इस बयान को बीजेपी ने नौटंकी बताया है। साथ ही कांग्रेस ने केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पता नहीं वह क्यों इस तरह की बातें कर रहे हैं जबकि कांग्रेस सरकार गिराने जैसी कोई बात ही नहीं सोच रही है।
हुड्डा सरकार में भी बिजली सस्ती हुई
हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने लगभग 40 लाख शहरी व ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नव वर्ष का तोहफा दिया है। द्विमासिक बिजली बिल में 1600 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 200 रुपये प्रति बिल राहत मिलेगी। पहली जनवरी से यह योजना लागू होगी। मुख्यमंत्री हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को दी गई राहत राशि का भुगतान प्रदेश सरकार बिजली वितरण निगमों को करेगी। अगले वित्त वर्ष 2014-15 के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी न करने की भी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।