bollywood actress misti mukhejee held for running sex racket
मुंबई। अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने कल वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस को शक है कि अभिनेत्री का पूरा परिवार इस धंधे में लिप्त है, इसलिए पुलिस ने मिष्टी के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी को मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति के शक में हिरासत में लिया है। ओशिवारा पुलिस के छापे में मिष्टी दिल्ली के एक फैशन डिजाइनर राकेश कटोरिया के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं। मीरा टावर की 15वीं मंजिल पर स्थित उनके आलीशान फ्लैट से अश्लील फिल्मों की करीब एक लाख सीडी और डीवीडी बरामद हुई हैं।
मिष्टी मुखर्जी अपने पिता, भाई और मां के साथ किराये के इस फ्लैट में पिछले कई वर्षो से रह रही हैं। अभिनेत्री के पिता सीपी मुखर्जी और भाई समर्थ के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को शुक्त्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ओशिवारा स्थित मीरा टावर में करीब 70 आइएएस और आइपीएस अफसरों के फ्लैट हैं। यह बिल्डिंग पहले भी हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट को लेकर सुर्खियों में रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मीरा टावर के फ्लैट नंबर 1502 से सैक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है। जब पुलिस ने दबिश दी तो मिष्टी और कटोरिया आपत्तिजनक हालत में मिले।