नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के एक होटल में मिला है। सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की शाद...
नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के एक होटल में मिला है। सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर की शादी विवादों के बाद साल 2010 में हुआ था। उनका शव होटल लीला में मिला है।
दिल्ली के होटल लीला के कमरा नंबर 345 में उनका शव बिस्तर पर मिला है। AICC की बैठक के सिलसिले में वो शशि थरूर के साथ दिल्ली आई थीं और इसी कमरे में ठहरी थीं। घटना के बारे में शशि थरूर ने ही पुलिस को जानकारी दी।
शशि थरूर के पीएस अभिनव कुमार ने बताया कि रात 8.30 बजे सबसे पहले शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को होटल के कमरे में मृत देखा। उन्होंने बताया कि वो यहां एक स्वीट में रुकी थीं जिसका भीतर का कमरा अंदर से बंद था और खुल नहीं रहा था और जब होटल स्टाफ से चाबी लेकर खोला गया तो सुनंदा पुष्कर की लाश देखी गई।
अभिनव के मुताबिक थरूर ने इसकी जानकारी सबसे पहले उन्हें ही दी और उन्होंने पुलिस को बुलाया। दिल्ली पुलिस एसडीएम की निगरानी में जांच कर रही है। चूंकि थरूर और पुष्कर की शादी के 7 साल नहीं हुए थे लिहाज़ा पुलिस एसडीएम की निगरानी में काम कर रही है। जहां पुलिस न सिर्फ फोरेंसिक सबूत उठाए, बल्कि शशि थरूर, उनके स्टाफ, उनके ड्राइवर और होटल कर्मियों से पूछताछ की गई। सुबह करीब 6 बजे सुनंदा का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया जहां तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम के लिए बनाई गई।
इस बीच में अभिनव ने बताया कि सुनंदा पुष्कर कल ही होटल लीला में ठहरने आईं थीं। उनके मुताबिक केंद्रीय मंत्री के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था लिहाज़ा वो वहां नहीं रह पा रही थीं तो उन्होंने होटल में रहने का निर्णय लिया था। जबकि ख़बर ज़ोन संवाददाता ने जब केंद्रीय मंत्री के घर तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछा कि क्या घर में कोई पेंटिंग का काम चल रहा है तो उनका कहना था कि नहीं ऐसा कोई काम नहीं चल रहा है।
ऐसे बयान से मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि दिल्ली में अपना घर रहते हुए मंत्री की पत्नी होटल में रुकती हैं और वहां उनकी मौत हो जाती है। हालांकि पुलिस को मौक़े से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ऐसे मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
ख़बर ज़ोन ने होटल के सूत्रों से जानने की कोशिश की तो पता चला कि आख़िरी बार शाम 3 बजे उन्हें देखा गया था। इसके अलावा ये भी ख़बर मिली है कि शशि थरूर ने होटल के रिसेप्शन से कमरा नंबर 345 में बात करने की कोशिश की थी लेकिन कमरे में किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे ये शक होता है कि थरूर मोबाइल पर फोन कर रहे होंगे और फोन उठ नहीं रहा होगा, लिहाज़ा उन्होंने होटल के रिसेप्शन के ज़रिए कमरे में उनसे बात करने की कोशिश की और जब उससे भी बात नहीं हो पाई तो थरूर AICC की बैठक ख़त्म होने के बाद होटल पहुंचे और पाया कि कमरा अंदर से बंद था और जब कमरा खुलवाया गया तो सुनंदा का मृत शरीर बिस्तर पर पड़ा मिला।
आपको बता दें कि दो दिनों से ट्वीटर पर केंद्रीय राज्य मंत्री शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच संदिग्ध तौर पर बातचीत चल रही थी। जिस पर पुष्कर ने बयान दिया था कि इसमें पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का हाथ है, बाद में ये ख़बर भी आई थी कि शशि थरूर से वो तलाक लेना चाहती थीं।
फिलहाल दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और फोरेंसिक टीम कमरे से सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस खुदकुशी के एंगल पर भी जांच कर रही है।
दिल्ली के होटल लीला के कमरा नंबर 345 में उनका शव बिस्तर पर मिला है। AICC की बैठक के सिलसिले में वो शशि थरूर के साथ दिल्ली आई थीं और इसी कमरे में ठहरी थीं। घटना के बारे में शशि थरूर ने ही पुलिस को जानकारी दी।
शशि थरूर के पीएस अभिनव कुमार ने बताया कि रात 8.30 बजे सबसे पहले शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को होटल के कमरे में मृत देखा। उन्होंने बताया कि वो यहां एक स्वीट में रुकी थीं जिसका भीतर का कमरा अंदर से बंद था और खुल नहीं रहा था और जब होटल स्टाफ से चाबी लेकर खोला गया तो सुनंदा पुष्कर की लाश देखी गई।
अभिनव के मुताबिक थरूर ने इसकी जानकारी सबसे पहले उन्हें ही दी और उन्होंने पुलिस को बुलाया। दिल्ली पुलिस एसडीएम की निगरानी में जांच कर रही है। चूंकि थरूर और पुष्कर की शादी के 7 साल नहीं हुए थे लिहाज़ा पुलिस एसडीएम की निगरानी में काम कर रही है। जहां पुलिस न सिर्फ फोरेंसिक सबूत उठाए, बल्कि शशि थरूर, उनके स्टाफ, उनके ड्राइवर और होटल कर्मियों से पूछताछ की गई। सुबह करीब 6 बजे सुनंदा का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया जहां तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम के लिए बनाई गई।
इस बीच में अभिनव ने बताया कि सुनंदा पुष्कर कल ही होटल लीला में ठहरने आईं थीं। उनके मुताबिक केंद्रीय मंत्री के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था लिहाज़ा वो वहां नहीं रह पा रही थीं तो उन्होंने होटल में रहने का निर्णय लिया था। जबकि ख़बर ज़ोन संवाददाता ने जब केंद्रीय मंत्री के घर तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछा कि क्या घर में कोई पेंटिंग का काम चल रहा है तो उनका कहना था कि नहीं ऐसा कोई काम नहीं चल रहा है।
ऐसे बयान से मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि दिल्ली में अपना घर रहते हुए मंत्री की पत्नी होटल में रुकती हैं और वहां उनकी मौत हो जाती है। हालांकि पुलिस को मौक़े से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ऐसे मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
ख़बर ज़ोन ने होटल के सूत्रों से जानने की कोशिश की तो पता चला कि आख़िरी बार शाम 3 बजे उन्हें देखा गया था। इसके अलावा ये भी ख़बर मिली है कि शशि थरूर ने होटल के रिसेप्शन से कमरा नंबर 345 में बात करने की कोशिश की थी लेकिन कमरे में किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे ये शक होता है कि थरूर मोबाइल पर फोन कर रहे होंगे और फोन उठ नहीं रहा होगा, लिहाज़ा उन्होंने होटल के रिसेप्शन के ज़रिए कमरे में उनसे बात करने की कोशिश की और जब उससे भी बात नहीं हो पाई तो थरूर AICC की बैठक ख़त्म होने के बाद होटल पहुंचे और पाया कि कमरा अंदर से बंद था और जब कमरा खुलवाया गया तो सुनंदा का मृत शरीर बिस्तर पर पड़ा मिला।
आपको बता दें कि दो दिनों से ट्वीटर पर केंद्रीय राज्य मंत्री शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच संदिग्ध तौर पर बातचीत चल रही थी। जिस पर पुष्कर ने बयान दिया था कि इसमें पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का हाथ है, बाद में ये ख़बर भी आई थी कि शशि थरूर से वो तलाक लेना चाहती थीं।
फिलहाल दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और फोरेंसिक टीम कमरे से सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस खुदकुशी के एंगल पर भी जांच कर रही है।