स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के बावजूद भारतीय बाज़ारों में ब्लैकबेरी लगातार कम होती लोकप्रियता को देखते हुए अब ब्लैकबेरी ने बाज़ार में वापस...
स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के बावजूद भारतीय बाज़ारों में ब्लैकबेरी लगातार कम होती लोकप्रियता को देखते हुए अब ब्लैकबेरी ने बाज़ार में वापसी की तैयारी कर ली है। ब्लैकबेरी ने अपने स्मार्टफोन Q5 के दाम 5000 कम करने की घोषणा कर दी है। हाल ही में ब्लैकबेरी Z10 और Q10 स्मार्टफोन के दाम कम करने की घोषणा हुई थी। ब्लैकबेरी Q5 जुलाई में लॉन्च किए गए ब्लैकबेरी Q5 24,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कुछ समय तक यह 22999 रुपए में बेचा जा रहा था। अब कंपनी के ‘New Year Bonanza offer’ के तहत इसकी कीमत 5000 रुपए कम कर दी गई है। यह फोन रेड, ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध है।
Q5 में QWERTY की-पैड के साथ 3.1 इंच की कैपेसिटिव टच स्क्रीन है। इसमें 720*720 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। लुक्स के हिसाब से देखा जाए तो टच एंड टाइप फीचर के साथ 120 ग्राम वजनी यह फोन देखने में स्टाइलिश लगता है।
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 2592*1944 पिक्सल के रेजोल्यूशन की तस्वीरें खींच सकता है। LED फ्लैश के साथ आने वाला यह फोन 2 मेगापिक्सल पावर का वेबकैम (फ्रंट कैमरा) है। यह फोन blackberry 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
इस फोन में 8 GB इंटरनल मेमोरी है। इसी के साथ 2 GB रैम और 32 GB तक मेमोरी बढ़ाने की सुविधा भी है। इस फोन में 1.2 GHz का डुअल कोर प्रोसेसर है। अगर देखा जाए तो इस फोन की प्रोसेसर पावर आजकल आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन से कम है। इस फोन में 2180 mAh की बैटरी पावर है।
Q5 में कनेक्टिविटी के तौर पर कई फीचर्स हैं। वाई-फाई के साथ वाई-फाई हॉटस्पॉट तकनीक का भी इस्तेमाल इस फोन में किया जा सकता है। 2G, 3G के साथ साथ यह फोन 4G नेटवर्क भी सपोर्ट करता है। इस फोन में माइक्रो सिम का इस्तेमाल किया जाता है