arvind kejriwal on republic day parade
नई दिल्ली। हमेशा आम आदमी की बात करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हीं की तरह हिस्सा लेने का मन बनाया है। एक दैनिक अखबार के अनुसार केजरीवाल इस बार दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस पर आम लोगों के बीच में बैठ कर ही परेड देखेंगे। केजरीवाल के इस फैसले से दिल्ली पुलिस परेशान हो गयी है। गौरतलब है कि इससे पहले आईबी एक आतंकी गुट द्वारा केजरीवाल को अगवा करने की साजिश की आशंका जता चुकी है।