all contractual staff will be permanent
नयी दिल्ली। अनुबंध पर काम कर रहे दिल्ली के कर्मचारी अपनी मागों को लेकर हमेशा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलते रहे और उनका घेराव करते रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा भी केजरीवाल सरकार की फजीहत करते रहते थे। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने फैसला ले लिया है कि दिल्ली सरकार में जो कर्मचारी फिलहाल अनुबंध पर काम कर रहे हैं, उन्हें अब नियमित किया जाएगा। यह घोषणा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को की।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्य सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति इसके लिए नीति और दिशानिर्देश तय करेगी। एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में एक लाख से अधिक कर्मचारी मौजूदा समय में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं। अब दिल्ली सरकार में अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को इंतज़ार है कि कब इसके लिए सरकारी ज्ञापन जारी किया जाएगा।