aap jhadu yatra against narendra modi
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का झंडा फहराने के बाद अब आम आदमी पार्टी का अगला पड़ाव है गुजरात। गुजरात में मोदी राज में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने और नरेंद्र मोदी के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए रविवार को अहमदाबाद से 'झाडू यात्रा' शुरू की है.
यह यात्रा गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की आजादी में आम आदमी के तौर पर आदर्श बन हिस्सा लेने वाले ईंदू चाचा की प्रतिमा स्थल से शुरू की गई. अहमदाबाद में 'झाडू यात्रा' की शुरुआत पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने की. पार्टी का मानना है कि अब आम आदमी पार्टी गुजरात में हुए खोखले विकास के दावों का पर्दाफास करेगी। यह यात्रा 30 जनवरी को गांधीनगर के महात्मा मंदिर पर खत्म होगी. इस यात्रा में गुजरात के अलग-अलग शहरों से पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
यात्रा की शुरुआत करते हुए आशुतोष ने कहा, "मोदी गुजरात में विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन ये विकास किसी एक इंसान का नहीं है. कांग्रेस नरेंद्र मोदी के सामने अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है, लेकिन एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे जो मोदी को बराबर की टक्कर देंगे।" वैसे प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात में 'आप' सदस्यता अभियान भी ज़ोरों पर है. लेकिन मोदी के किले को 'आप' कितना भेद पाएगी देखना दिलचस्प होगा।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें