Shashi Tharoor e-mail exchange with Mehr Tarar
मेहर तरार ने ई-मेल में शशि थरूर से उनकी ज़िंदगी उनकी वजह से तनाव आने के लिए माफ़ी मांग रही थीं, तो शशि ने भी उन्हें ई-मेल से जवाब दिया और कहा कि ग़लतफ़हमी पैदा हो गई है लेकिन वो उसे दूर कर सकेंगे और जल्द ही तीनों मिल सकेंगे। पढ़ें शशि थरूर का जवाब (Courtesy: India Today Online)
मेहर तरार के ई-मेल का जवाब शशि थरूर ने कुछ इस तरह से दिया
From: Shashi Tharoor
Date: Sun, Jul 28, 2013 at 2:27 PM
Subject: Re:
To: Mehr Ttarar
आपके विचारशील और बेहद दयालु बातों के लिए धन्यवाद मेहर। मैं डरता हूं कि कभी-कभी लोगों के लिए ये समझना मुश्किल होता है कि ऐसी दोस्ती भी मुमकिन है या एक इंटेलेक्चुअल कैंपेनियनशिप ही हमें जब हम मिले थे उससे बेहद कम वक़्त में बेहद अच्छा दोस्त बना सकती है। मैं उन्हें बेहद मोहब्बत करता हूं और मुझे दुख हि को वो मुझ पर भरोसा नहीं करतीं।
हक़कीत में सुनंदा ने मुझसे कहा है कि हम अब संपर्क में न रहें? उनका स्वास्थ्य ठीक करना और उनका तनाव कम करना अभी मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप इसे समझोगी और मुझे माफ कर दोगी, अगर मैं फोन करना या ई-मेल करना बंद कर देता हूं। मेरे लिए आप हमेशा एक अनमोल मित्र रहेंगी और मैं उम्मीद करता हूं कि वो दिन आएगा जब हम तीनों मिल सकेंगे और इस ग़लतफहमी को दूर कर सकेंगे।
शशि