लखनऊ। आठवीं पास अब पा सकेंगे पॉलिटेक्निक में दाखिला । दाखिले बाद अभ्यर्थी की तकनीकी और एकेडमिक दोनों पढ़ाई साथ-साथ जारी रहेंगी। इ...
लखनऊ। आठवीं पास अब पा सकेंगे पॉलिटेक्निक में दाखिला । दाखिले बाद अभ्यर्थी की तकनीकी और एकेडमिक दोनों पढ़ाई साथ-साथ जारी रहेंगी।
इसमें अभ्यर्थी को एकेडमिक और टेक्निकल एजुकेशन साथ-साथ दी जाएगी। एकेडमिक शिक्षा का माध्यम क्या होगा इस पर विचार हो रहा है। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। जल्द ही एडमिशन शुरू होंगे। - ओपी वर्मा/प्राविधिक शिक्षा निदेशक
केंद्र सरकार के सहयोग से पॉलीटेक्निक में शिक्षा की यह नई प्रणाली लागू होने जा रही है। इसे शुरू करने के पीछे मुख्य मंशा युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देना है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के चेयरमैन एसएस मंथा की अध्यक्षता में कम्युनिटी पॉलीटेक्निक का खाका तैयार किया गया है।
योजना के तहत स्थानीय व्यावसायिक जरुरतों के हिसाब से हर स्तर के युवाओं को तकनीकी वोकेशनल ट्रेनिंग दी जानी है। अभ्यर्थी तकनीकी वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ ही पढ़ाई भी जारी रख सकेगा। आठवीं पास अभ्यर्थी को लेवल वन में दाखिला दिया जाएगा। उस समय उसे प्रारंभिक तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। लेवल वन पास करने के बाद अभ्यर्थी चाहे तो जॉब के लिए जा सकता है या फिर लेवल दो में दाखिला लेकर पढ़ाई जारी रख सकता है।
जॉब और पढ़ाई दोनों का मौका अभ्यर्थी को पांचों लेवल तक उपलब्ध रहेगा। पांच लेवल पूरा करने के बाद अभ्यर्थी शैक्षणिक और तकनीकी दोनों में दक्ष होने के साथ ही बड़े स्तर की जॉब के योग्य होगा।
कम्युनिटी पॉलीटेक्निक स्कीम सबसे पहले लखनऊ के राजकीय पॉलीटेक्निक से शुरू होगी। प्राविधिक शिक्षा निदेशक ओपी वर्मा के अनुसार प्रदेश की 11 संस्थाओं में कम्युनिटी पॉलीटेक्निक योजना शुरू करने की योजना है।इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है। फिलहाल राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में टाटा के सहयोग से युवाओं को रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा देने को मंजूरी मिली है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें