People were forced to eat grass in Syria
होम्स। गृहयुद्ध की वजह से सीरिया के नागरिकों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, होम्स शहर में पुराने शहर के आस पास के लोग ज़िंदा रहने के लिए घास-फूस का सहारा ले रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तों लोग मजबूरी में किसी तरह आग में घास पकाकर खा रहे हैं।
सरकारी घेराबंदी बड़ी मुसीबत
पिछले डेढ़ साल से सीरिया सरकार होम्स शहर और उसके आस पास के इलाकों की घेराबंदी कर रही है, जिस वजह से यहां पर लगातार युद्ध के हालात बने हुए हैं।पुराने शहर को मिलाकर कुल 13 जिले हैं, लेकिन सभी जिले पूरी तरह घेर लिए गए हैं और बंद हैं। लोग चाह कर भी घरों से बाहर नहीं निकल पाते नतीजतन खाने के लिए घास-फूस के अलावा अब उनके पास कोई चारा नहीं बचा है। ये ही नहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक जब सैनिक विद्रोही लड़ाकों से परेशान हो जाते हैं तो वे अपना निशाना आम नागरिकों को बनाते हैं।
मार डालेगी ठंड और भूख
स्थानीय लोगों का कहना है कि लागातार हो रही गोलियों की बौछारों से वो अगर बच भी गए तो कड़ाके की ठंड और भूख उन्हें मार डालेगी।
शांति वार्ता से खुश नहीं
सीरिया में शांति बहाली को लेकर जिनेवा में चल रही वार्ता से स्थानीय लोग खुश नहीं हैं इनका मानना है कि अगर हुकूमत उनकी मदद करना चाहती है तो उन्हें गृहयुद्ध को खत्म कर देना चाहिए।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें