मुंबई। डेढ़ इश्किया के साथ ही “गुलाब गैंग” का ट्रेलर भी रिलीज़ होना है लेकिन सबसे पहले आप ख़बर ज़ोन पर देखिए सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने स...
मुंबई। डेढ़ इश्किया के साथ ही “गुलाब गैंग” का ट्रेलर भी रिलीज़ होना है लेकिन सबसे पहले आप ख़बर ज़ोन पर देखिए सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने से पहले गुलाब गैंग का ट्रेलर।
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित और सहारा मूवी स्टूडियो एवं भरत शाह की सह-प्रस्तुति 'गुलाब गैंग' का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है। फिल्म में अभिनेत्री जूही चावला भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं।
फिल्म 'गुलाब गैंग' बुंदेलखंड प्रदेश के महिला संगठन से प्रेरित है जिसका नाम गुलाबी गैंग है और जिसे चलाती हैं संपत लाल। संपत लाल डाकू रह चुकी हैं और वो बिग बॉस 6 में भी हिस्सा ले चुकी है। संपत लाल इस फ़िल्म का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि बिना उनकी इजाज़त के उनके जीवन संघर्ष पर फिल्म बनी है और ये रिलीज़ होगी तो वो सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगी।
यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 मार्च से प्रदर्शित होगी।