In an enticing offer, a real estate developer here is handing out a Lamborghini, BMW or a Mini Cooper on select luxury property units sold during the Dubai Shopping Festival.
दुबई। ये शानदार ऑफर है, आपको सिर्फ अपार्टमेंट खरीदने में पैसा लगाना है और आपको मौका मिलेगा फ्री में Lamborghini, BMW या Mini Cooper को घर ले जाने का। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में ये ऑफर लेकर आया दमैक प्रॉपर्टिज़ (Damac Properties) जो अपने सभी खरीददारों को लग्ज़री अपार्टमेंट के साथ लग्ज़री कार फ्री में दे रहा है।
दुबई शॉपिंग फेस्टिव के दौरान जो Damac Properties के पेंटहाउस खरीदेगा उसे लैंबोरजिनी अवेंटेडर साथ में मिलेगी। दमैक प्रॉपर्टीज़ की ही दूसरी यूनिट्स की खरीद पर इसी तरह से बीएमडब्लू और मिनी कूपर का भी ऑफर है।
खलीज़ टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दमैक के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट ने कहा कि दमैक प्रॉपर्टीज़ दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में अक्सर ऐसे ऑफर्स लाती है और हम इससे अच्छे नतीजे की उम्मीद करते हैं।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग यूनिट्स के साथ ब्रांड न्यू 2014 लैंबोरजिनीस, बीएमडब्लू और मिनी कूपर के ऑफर की विदेशों से आनेवाले खरीददार काफ़ी सराहना कर रहे हैं।
2013 में ऐसे ही कंपनी ने अपने खरीददारों को 2014 Audi R8 दिया था, और कुछ थ्री बेडरूम के कस्टमर्स को Audi A8, टू बेडरूम वालों को Audi A6 और वन बेडरूम वालों को Audi A4 दिया था।