At least 21 people are feared dead after a boat carrying tourists capsized in Andaman, according to TV reports.
पोर्ट ब्लेयर। यहां समुद्र में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई जिससे 21 लोगों के मरने की आशंका है। नाव में 43 पर्यटक सवार थे।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव में 40-43 लोग सवार थे जिनमें से 13 लोगों को बचाया जा चुका है और बचाव कार्य अब भी जारी है। एनडीटीवी के मुताबिक एक्वा मरीन नाम की नाव 3.45 से 4 बजे शाम के वक़्त में पलट गई।
एनडीटीवी ने एलजी ए के सिंह के हवाले से ये ख़बर दी है।
शुरुआती ख़बरों के मुताबिक नाव में अधिकतर पर्यटक थे जिसमें एक ग्रुप 30 पर्यटकों का था जो तमिलनाडु के कांचीपुरम से पहुंचा था। घटना को लेकर हेल्प लाइन जारी की गई है – 1070 और 03192-240127
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं और मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवज़े का ऐलान किया है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें