क्रिकेट की दुनिया का सबसे तेज़ी से उभरता सितारा हैं विराट कोहली और सचिन के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट के पंडित उन्हें सचिन के...
क्रिकेट की दुनिया का सबसे तेज़ी से उभरता सितारा हैं विराट कोहली और सचिन के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट के पंडित उन्हें सचिन के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देख रहे हैं । तभी तो बाज़ार भी विराट की बढ़ती मांग को भुनाने में लगा हुआ है। एड बाज़ार में विराट अब सबसे मंहगे क्रिकेटर बन गए हैं और उन्होंने सचिन और धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के मामले में वो रणबीर कपूर, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से भी आगे निकल गए हैं।
किसी एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए ली जाने वाली सलाना फीस के मामले में विराट से सिर्फ बॉलीवुड स्टार आमिर खान ही आगे हैं।
दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले तक विराट की एंडोर्समेंट फीस थी 10 करोड़ रुपये सालाना लेकिन अफ्रीकन सफारी पर किए शतकीय कारनामे के बाद अब ये कीमत बढ़कर पहुंच गई है 11.5 से 12 करोड़ के बीच। फिलहाल विराट की जेब में कुल 12 ब्रांड्स हैं। कोहली ने इस रेस में 8 करोड़ सालाना चार्ज करने वाले अपने कप्तान धोनी को तो पीछे छोड़ा ही है, इसके अलावा कोहली ने इस रेस में 10 करोड़ सालाना फीस वाले इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान को भी पछाड़ डाला है।
बाज़ार के जानकारों के मुताबिक कोहली अब सिर्फ 15 करोड़ सालाना वाले आमिर खान से पीछे हैं। सिर्फ कोहली ही क्यों टीम इंडिया के मिस्टर खान यानी जहीर और नई दीवार पुजारा भी अपने अफ्रीकन सफारी पर दिखाए जलवे को भुनाने को तैयार हैं। अफ्रीका रवाना होने से पहले जैक और पुजारा दोनों एक ब्रांड के लिए चार्ज करते थे पचास लाख रुपए लेकिन अब नई कीमत के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को एक ब्रांड के लिए मिल सकते हैं 55 लाख से 57.5 लाख तक।