कोलकाता। कांग्रेस और भाजपा जहाँ क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ गांगुली पर पासा फ़ेंक रही है, वही तृणमूल कांग्रेस फुटबॉल खिलाडी वाइचुंग भूटिया ...
कोलकाता। कांग्रेस और भाजपा जहाँ क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ गांगुली पर पासा फ़ेंक रही है, वही तृणमूल कांग्रेस फुटबॉल खिलाडी वाइचुंग भूटिया पर अपना दाव खेलना चाह रही है। दरअसल गोरखा जनमुक्ति मोर्चा इसबार दार्जलिंग से किसी भी बाहरी उम्मीदवार को चुनाव नहीं लड़ने देगी। इसलिए असमंजस में फंसी तृणमूल कांग्रेस भूटिया के नाम पर विचार कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी 20 जनवरी को पहाड़ के दौरे पर होंगी और वही के एक कार्यक्रम में वाइचुंग भूटिया भी शामिल होंगे। जब से इसकी भनक गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को लगी है उनके रूख में नरमी आ गयी है।
दौरे के पहले 20 दिसम्बर को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बीच एक बैठक रखी गयी है। जिसमे पहाड़ के विकास के साथ और भी कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। इस बैठक को राजनीतिक हलकों में काफी अहम माना जा रहा है क्यूंकि इससे गोरखालैंड आंदोलन की भी दिशा तय होगी। वैसे सरकार अभी तक इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रही है। इसलिए अब गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रति बंगाल सरकार रूख ममता के 20 जनवरी के दौरे के वक़्त ही साफ़ हो पाएगा।