भारतीय बैडमिंटन की नई उम्मीद पीवी सिंधु अब बाज़ार में छाने को तैयार हैं। बेहतरीन खेल की बदौलत उनकी ब्रांड व्लैयू मिलियन डॉलर क्लब में शाम...
भारतीय बैडमिंटन की नई उम्मीद पीवी सिंधु अब बाज़ार में छाने को तैयार हैं। बेहतरीन खेल की बदौलत उनकी ब्रांड व्लैयू मिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गई हैं। उन्हें चीन की कंपनी लि निंग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
आपको बता दें की पीवी सिंधू ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया अलावा इसके सिंधू ने साल में दो और ग्रांड फ्रिक्स खिताब भी जीते और उनके इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें इस साल अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। लिहाजा सिंधू की इस उड़ान ने उन्हें बाजार की नई क्वीन भी बना दिया है।
ये डील 1 जनवरी 2014 से लागू होगी ।हालांकि कंपनी के तरफ से अभी इस डील पर से पूरी तरह से पर्दा नहीं उठाया गया है और अगले साल लांच के वक्त के इस डील पर से पर्दा उठाया जाएगा।
आपको बता दें की पीवी सिंधू ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया अलावा इसके सिंधू ने साल में दो और ग्रांड फ्रिक्स खिताब भी जीते और उनके इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें इस साल अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। लिहाजा सिंधू की इस उड़ान ने उन्हें बाजार की नई क्वीन भी बना दिया है।
ये डील 1 जनवरी 2014 से लागू होगी ।हालांकि कंपनी के तरफ से अभी इस डील पर से पूरी तरह से पर्दा नहीं उठाया गया है और अगले साल लांच के वक्त के इस डील पर से पर्दा उठाया जाएगा।