जयपुर। हमेशा विवादों में रहने वाले श्रीसंथ ने सात फेरे ले लिए और नई जिंदगी की शुरूआत कर दी है। श्रीसंथ ने गुरुवार को जयपुर की प्रिसेंस ...
जयपुर। हमेशा विवादों में रहने वाले श्रीसंथ ने सात फेरे ले लिए और नई जिंदगी की शुरूआत कर दी है। श्रीसंथ ने गुरुवार को जयपुर की प्रिसेंस भुवनेश्वरी कुमारी के साथ विवाह रचाया। कोच्चि के कृष्ण मंदिर में श्रीसंथ ने दक्षिण भारतीय रिवाजों के मुताबिक विवाह रचाया।
श्रीसंथ और भुवनेश्वरी के बीच प्यार का परवान एक ऑटोग्राफ से से चढ़ा था जब वो पहली बार श्रीसंथ से एक मैच के दौरान ऑटोग्राफ मांगने आयीं थी।
तमाम विवादों को पीछे छोड़ अब श्रीसंथ जिंदगी की नई पारी की शुरूआत कर चुके हैं।