मुंबई। बॉलीवुड किंग ख़ान की बादशाहत कायम है, अब भी देश की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी हैं। मशहूर बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स इंडिया ने दूसरी बार ट...
मुंबई।
बॉलीवुड किंग ख़ान की बादशाहत कायम है, अब भी देश की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी हैं।
मशहूर बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स इंडिया ने दूसरी बार टॉप 100 सेलिब्रिटी की सूची जारी की है, जिसमें उन लोगों का
नाम शामिल किया गया है जिन्होंने इस साल शोहरत हासिल की और अपनी कामयाबियों से
लोगों के दिलों में जगह बनाई। इन 100 भारतीयों की सूची में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख़
ख़ान सबसे ऊपर हैं।
किंग
ख़ान ने टॉप पोज़िशन के लिए फ़िल्मी दुनिया के नामचीन चेहरों को पीछे छोड़ा है
जिसमें सलमान ख़ान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ़ के नाम शामिल हैं। ये
लिस्ट इस साल सितारों की कमाई और उनकी शोहरत को देखते हुए बनाई गई है। शाहरूख़ इन
सभी में सबसे ज़्यादा कमाई करनेवाले स्टार बने हैं।
साल 2013 में ख़ान की कमाई 220 करोड़ 50
लाख रुपए रही। बाज़ीगर की इस कमाई में सबसे बड़ा योगदान उनकी
सुपरडुप हिट रही फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रहा। शाहरूख पिछले साल भी इस लिस्ट
में नंबर वन पर थे और उन्होंने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है।
महेंद्र
सिंह ने सलमान को छोड़ा पीछे
शाहरूख़
के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह
धोनी जिन्होंने अपनी पोजिशन में सुधार किया है और तीसरे पायदान से ऊपर उठकर दूसरे
पायदान पर पहुंचे हैं। जबकि सलमान ख़ान दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर चले
गये हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर और बिग बी 5वें नंबर पर हैं। सचिन के अलावा टॉप टेन में दूसरे क्रिकेटर हैं विराट कोहली जो 7वें नंबर पर हैं।
लिस्ट
में अक्षय कुमार को छठे पायदान पर रका गया है जबकि टॉप टेन की लिस्ट से बाहर
होनेवालों में करीना कपूर और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं जिन्होंने आठवें नंबर पर रनबीर
कपूर और दसवें नंबर पर ऋतिक रोशन को टॉप टेन में जगह बनाने का रास्ता दिया है।
कपिल शर्मा भी फोर्ब्स की लिस्ट में
2013 में सलमान ने कुल 157 करोड़ 50 लाख
रुपए रही तो अमिताभ बच्चन की इस साल
की कुल कमाई 147 करोड़ 50 लाख रुपए रही। अक्षय की कमाई 118 करोड़ 13 लाख रुपए रही तो रणबीर कपूर की कमाई 68 करोड़ 60 लाख
रुपये रही। कैटरीना लिस्ट में नवें नम्बर पर हैं और उनकी साल की कमाई रही 63 करोड़ 45 लाख रुपए। दसवें नंबर पर रितिक रोशन की कमाई 62 करोड़ 50 लाख रुपए रही। इस सूची में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी शामिल हो गये हैं।