कोलकाता । पूर्व टीम इंडिया के कप्तान सौरब गांगुली ने नरेन्द्र मोदी के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि "मेरा काम सदन में नहीं , मैदान में ...
कोलकाता। पूर्व टीम इंडिया के कप्तान सौरब गांगुली ने नरेन्द्र मोदी के
ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि "मेरा काम सदन में नहीं, मैदान में है। गांगुली ने साफ़ शब्दों में कहा कि वो
भाजपा की पेशकश पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री
उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पूर्व कप्तान को पश्चिम बंगाल से लोकसभा टिकट के साथ-साथ
खेल मंत्रालय का भी ऑफर किया था
अक्टूबर में
सौरभ गांगुली और वरुण गांधी की मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही उनके बीजेपी से
जुड़ने की अटकलें शुरू हो गई थीं। हालांकि वरुण गांधी ने भी इन अटकलों को खारिज
किया था। गांगुली को टिकट के सवाल पर वरुण ने कहा था, कि हमारे बीच जो भी बातें हुई थी वो बिलकुल गैर राजनीतिक थी। मीडिया की
बातें अटकलों के अलावा कुछ भी नहीं हैं। लेकिन गांगुली के ऑफर ठुकराने से मोदी की
बंगाल में पैठ बनाने की योजना धराशायी हो गयी। अब देखना ये है कि मोदी बंगाल में
भाजपा का झंडा बुलंद करने के लिए नयी रणनीति क्या चलाएंगे।