लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही सायना नेहवाल के लिए बड़ी चुनौतियां इंतजार में बैठी है। साइना नेहवाल को साल के अंत में होने वाले बीडब्ल्यूए...
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही सायना नेहवाल के लिए बड़ी चुनौतियां इंतजार में बैठी
है। साइना नेहवाल को साल के अंत में होने वाले बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स
टूर्नामेंट में कड़ा ड्रॉ मिला है। मंगलवार को निकाले गए ड्रॉ में साइना और ओलंपिक
चैंपियन चीन की ली जुरेई को एक ही ग्रुप मिला।
इन दोनों के अलावा ग्रुप 'बी' में जापान की मिनात्सु मितानी और दक्षिण कोरिया की इयोन जू बाए भी हैं।
चीन की शिजियान वांग, थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरसुक,
दक्षिण कोरिया की जी ह्यूंन सुंग और चीनी ताइपे की जू यिंग ताई को
टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' में रखा गया
है। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। साइना ने इस
साल एक भी टूर्नामेंट नहीं जीता है, लेकिन 11 से 15 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में उन्हें
दूसरी वरीयता दी गई है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने इस टूर्नामेंट
में अभी तक कुल तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है, लेकिन
खिताब उनसे दूर ही रहा है।
हैदराबादी बाला का पहला मुकाबला विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज मिनात्सु से होगा। मिनात्सु के खिलाफ साइना का रिकॉर्ड
3-1 का है। इस साल जापानी खिलाड़ी से साइना की यह पहली भिड़ंत
होगी। दूसरे मुकाबले में विश्व में छठे रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को विश्व की नंबर
एक खिलाड़ी जुरेई से भिड़ना है, जिनके खिलाफ उनकी जीत-हार का
आंकड़ा 2-5 है। 23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी
को ग्रुप में आखिरी मुकाबला विश्व रैंकिंग में नंबर सात पर काबिज दक्षिण कोरिया की
इयोन से होगा। इयोन के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने कुल नौ मुकाबलों में पांच बार जीत
दर्ज की है, जबकि उन्हें चार बार हार का सामना करना पड़ा है। 2013
में साइना को कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ खेले दोनों मुकाबलों में हार
का मुंह देखना पड़ा।