rahul advised chief ministers to check inflation and curruption
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों से पहले राज्यों में कांग्रेस के परफॉर्मेंस को लेकर कांग्रेस संजीदा हो गई है। इसीलिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित सभी 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की क्लास ली। राहुल की इस पाठशाला का एजेंडा है...2014 के लोकसभा चुनाव। राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर पार्टी को अपनी छवि सुधारनी है और 2014 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना है तो भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दों का निपटारा करना होगा। राहुल ने साफ कर दिया कि पार्टी के पास समय बहुत कम है और काम बहुत ज्यादा। इस बैठक में 12 कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी, कपिल सिब्बल और के बी थॉमस सरीखे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
घऱ में खुद को मज़बूत करो
आपको बता दें कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में दिल्ली और राजस्थान में पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा. फिलहाल देश के इन 12 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है- मणिपुर, मिजोरम, असम, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, केरल और मेघालय। करारी हार के सदमे से अभी कांग्रेस उभरी नहीं है ऐसे में पार्टी इस रणनीति पर काम करने की योजना बना रही है कि जिन राज्यों में फिलहाल उसकी सरकार है वहां अच्छा प्रदर्शन किया जाए. क्योंकि बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की संभावना कम है जो विधानसभा चुनावों के नतीजों से साफ हो गया है।बहरहाल, राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही पार्टी की इस बैठक का मंत्र है- 'घर में खुद को और मजबूत करो'. ऐसे में सभी कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.