नई दिल्ली। फोटो सोशल साइट्स पर तेज़ी से फ़ैल रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि रामलीला मैदान में शनिवार को जब अरविंद केजरीवाल शपथ ले रहे ...
नई दिल्ली। फोटो सोशल साइट्स पर तेज़ी से फ़ैल रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि रामलीला मैदान में शनिवार को जब अरविंद केजरीवाल शपथ ले रहे थे उस वक़्त एक पुलिसवाले ने आवाज़ उठाने की कोशिश की तो उसका मुंह बंद कर दिया गया।
अरविंद ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा था कि बैरिकेड्स पर धक्का ना दें, अनुशासन में रहें पुलिसवालों को परेशानी हो रही है। वो शायद देख नहीं पाये कि वो आम आदमी नहीं थे जो बैरिकेड्स पर चढ़ रहे थे बल्कि वो दिल्ली पुलिस का एक जवान था जो अरविंद से कुछ कहना चाह रहा था।
लोगों की माने तो ये पुलिसवाला दिल्ली में पुलिसिया तंत्र को साफ़ करने के नारे लगा रहा था। वो चाहता था कि दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के अधीन लाया जाए और आम आदमी पार्टी उसमें फ़ैले भ्रष्टाचार पर नकेल कस सके। लेकिन उसके साथियों ने ही उसे पकड़ लिया और उसका मुंह तक बंद कर दिया।
तस्वीरों से देखकर साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार बनते वक़्त ही एक आम आदमी की आवाज़ को दबा दिया गया।