दिल्ली। अब ऐसा लग रहा है जैसे "आप" के विरोधी साम, दाम, दंड, भेद सबकुछ प्रयोग करने पर उतारू हो चुके हैं। आजकल दिल्ली के गलियों ...
दिल्ली। अब ऐसा लग रहा है जैसे "आप" के विरोधी साम, दाम, दंड, भेद सबकुछ प्रयोग करने पर उतारू हो चुके हैं। आजकल दिल्ली के गलियों और चौक चौराहों पर एक पोस्टर चिपकाया जा रहा है, जिसमे इन्हे सरकार न बनाने के लिए ज़िम्मेदार बताया गया है। अब ऐसा लगता है कि दुबारा चुनाव की तैयारी "आप" के विरोधियों ने शुरू कर दी है और इन्हे चारों तरफ से घेरने की तैयारी हो रही है। जिस तरह का पोस्टर वॉर "आप" समर्थक पिछले चुनाव कर रहे थे विपक्षी भी इन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए चुनावी तैयारी शुरू कर चुके हैं। अब देखना ये है कि "आप" इस बार क्या प्रचार माध्यम ले कर आती है।
वैसे अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन से राजनीतिक या गैर राजनितिक संगठन इस तरह पोस्टर दिल्ली में चिपका रही है। परन्तु अब ये तो स्पष्ट हो चूका है कि सभी चुनाव की तयारी में जुट गए हैं। इस क्रम में कल बुराड़ी से "आप" के टिकट पर जीते हुए विधायक अनिल झा ने एक पब्लिक मीटिंग बुलाई थी। वैसे उनका कहना था कि ये कोई चुनावी तैयारी नहीं है। ये तो बस जनता के बीच प्रगति के काम की चर्चा करने के लिए बैठक थी। खैर बहाना जो भी हो, मन ही मन सभी चुनाव की तैयारी ज़ोरों पर शुरू कर चुके हैं।