now lalu out of jail
रांची। आरजेडी नेता लालू प्रसाद आज जेल से बाहर आ गए हैं। लालू ने जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले शहीद बिरसा मुंडा को प्रणाम किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल से छूटने के बाद लालू देवरी मंदिर जाएंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को लालू यादव की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई थी, लेकिन इस मामले के संबन्धित कागजात और आदेश की प्रति झारखंड हाईकोर्ट और यहां न्यायायुक्त के कार्यालय को नहीं प्राप्त हो सकी जिस कारण लालू जेल से रिहा नहीं हो पाए थे।
यादव को चारा घोटाला मामले में रांची की विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने गत तीन अक्टूबर को पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। यादव पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। उनके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, जनता दल (यू) सांसद जगदीश प्रसाद शर्मा और अन्य को भी इस मामले में सजाएं सुनाई गई थीं।
क्या है मामला
लालू प्रसाद पर बिहार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सरकारी खजाने से वर्ष 1990 में अनाधिकृत रूप से 37 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है।
मोदी पर बरसे
रांची के बिरसा मुंडा जेल बाहर आते ही राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए हुए कहा कि हम देश को बंटने नहीं देंगे। सत्ता में आने की कोशिश कर रही सांप्रदायिक और फिकरापरस्त ताकतों को हम सत्ता से दूर रखेंगे।