काठमांडू। नेपाल के कई अख़बारों ने बेहद प्रमुखता से केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह को जगह दी है। तस्वीरों के साथ दिखाते हुए नेपाल मीडिया मे...
काठमांडू। नेपाल के कई अख़बारों ने बेहद प्रमुखता से केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह को जगह दी है। तस्वीरों के साथ दिखाते हुए नेपाल मीडिया में अंग्रेज़ी अख़बार से लेकर लोकल अख़बार तक ने पहले पन्ने पर इस ख़बर को छापा है। सबसे ज़्यादा प्रकाशित होनेवाले ‘कांतिपुर’ दैनिक ने बताया है कि किस तरह से केजरीवाल दिल्ली मेट्रो की यात्रा कर आम लोगों के साथ रामलीला मैदान पहुंचे और किस तरह से वो सिर्फ आम आदमी के सरोकारों की बात करते हैं। अपने विश्लेषण में अख़बार ने यहां तक कह दिया है कि “क्या नेपाल में भी AAP का जन्म होगा?”
नेपाल की सियासत में भी आम आदमी पार्टी की चर्चा है। वहां माना जा रहा है कि अगर मौजूदा पार्टियां आम जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरतीं तो आम आदमी पार्टी जैसा विकल्प देना होगा। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि नेपाल को ऐसे आंदोलन के लिए इंतज़ार करना होगा क्योंकि यहां फ़िलहाल प्राथमिकता नये संविधान को लाने की है और मौजूद शांति प्रक्रिया को चलाने की है, न की यहां भ्रष्टाचार कोई मुद्दा है।
काठमांडू पोस्ट ने केजरीवाल की ख़बर देता है तो कहता है कि “भ्रष्टाचारविरोधी चैंपियन बना दिल्ली का मुख्यमंत्री” वहीं हिमालयन टाइम्स और नागरक भी इसी तरह की हेडलाइन देते हैं। नेपाली न्यूज़ चैनलों ने भी लगातार केजरीवाल से जुड़ी ख़बरों को दिखाया और दिल्ली में उनके शपथ ग्रहण समारोह को भी।
वहीं सियासी विचार रखनेवालों ने फेसबुक और ट्वीटर पर रायशुमारी की है। जुगल भर्टस फेसबुक पर लिखते हैं कि, “दिल्ली के लोगों ने वाकई दक्षिण एशिया की राजनीति में भूचाल ला दिया है” वहीं उज्जवल आचार्य कहते हैं कि केजरीवाल के शपथ ग्रहण को इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है?