Spelling more trouble for retired Supreme Court Justice AK Ganguly in the sexual harassment case, the victim has alleged that he asked her to share his room and said that he loved her.
राजनीतिक
गलियारे में हर तरफ से यौन उत्पीड़न के आरोपी जस्टिस ए के गांगुली पर कार्रवाई
करने की मांग तेज़ हो गई है। ऊधर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने पीड़ित इंटर्न
ने जस्टिस गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के मुताबिक जज ने उन्हें शराब
पिलाने की कोशिश की, उनके हाथ को चूमा, बाहों में
भरा और बार-बार प्यार का इज़हार करते हुए बेडरूम शेयर करने की बात कही।
इंटर्न
ने अपने लिखित हलफ़नामे में पूरी कहानी बयां की है कि किस तरह से 24 दिसंबर 2012
की शामल होटल में ए के गांगुली ने उसके साथ किस तरह से ज़ोर जबरदस्ती की। सुप्रीम
कोर्ट की तीन जजों की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंटर्न के बयानों, तीन
गवाहों के हलफ़नामे और ए के गांगुली के बयानों की जांच से ऐसा जान पड़ता है कि
गांगुली ने रात 8 बजे से 10.30 बजे के बीच होटल में रूम में पीड़ित के साथ
आपत्तिजनक व्यवहार किया होगा।
इंडियन
एक्सप्रेस ने अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल इंदिरा जयसिंह के हवाल से इंटर्न का कमेटी के
सामने दिए लिखित बयान को सार्वजनिक किया है। पढ़िये पीड़ित इंटर्न के साथ उस रोज़
क्या हुआ-
'मुझे
शराब दी और आराम से बैठने को कहा'
“उस
दिन मैं ली मेरेडियन होटल में जस्टिस गांगुली के कमरे में पहुंची थी, वहां पहले से
दो लोग कमरे में थे। एक बंदा AIFF का सदस्य था, और बंदी स्टेनोग्राफर थी। जस्टिस गांगुली ने मुझसे कहा
कि उन्हें AIFF की रिपोर्ट अगली सुबह तक सौंपनी है,
इसलिए मुझे रात में
वहीं रुककर काम निपटा लेने को कहा। मैंने कहा पीजी लौटने के लिए अनुरोध किया तो उन्होंने
कहा कि आज रात यहीं रुको। उन्होंने AIFF के
सदस्य को होटल में अलग से कमरा बुक करवाने को कहा, लेकिन उसने ने कहा कि मुमकिन
नहीं।'
'वहां कमरे में इंटरनेट काम नहीं कर रहा था,
मैंने जस्टिस गांगुली
से कहा कि ऐसे में रिसर्च का काम नहीं हो सकता। उन्होंने मुझे क्रिसमस सेलिब्रेशन
में दखल देने की बात कहकर मुझे रेड वाइन पेश की और कहा रिलैक्स हो जाओ।'
'वह
चाहते थे कि मैं रूम शेयर करूं'
'मुझे ये सब अजीब लगा, इसलिए मैं वहां से जल्द ही निकलना
चाहती थी। लेकिन जस्टिस ने मुझे रोककर कुछ देर बात करने के लिए कहा। उन्होंने बताया
कि अलग कमरा नहीं मिल रहा ऐसे में तुम मेरे साथ इसी कमरे में रूको और रातभर में
रिपोर्ट दे दो।
'जस्टिस
गांगुली के ऑफर ने मुझे डरा दिया था। मैंने उन्से कहा कि नहीं मुझे पीजी जाना है
आप मेरे जाने की व्यवस्था कर दें। उन्होंने कहा कि वह अकेले काम खत्म नहीं कर
पाएंगे, इसलिए
रुक जाओ लेकिन मैंने फिर मना किया। इस बीच में जस्टिस गांगुली काफ़ी रेड वाइन पी
चुके थे और दूसरी शराब की बोतल निकाल ली। वो मुझे भी और शराब लेने को कह रहे थे।
'पीठ
पर हाथ रखा, हाथ पर किस किया'
'करीब 10 बजे कमरे में डिनर आया। हमने खाना
शुरू किया, तभी उन्होंने मेरे पीठ पर हाथ रखा और मुझे काम में मदद करने के लिए धन्यवाद
कहा। मैं थोड़ा पीछे हट गई, लेकिन उन्होंने मेरी पीठ से हाथ नहीं हटाया।
ये अजीब था, मैंने खाना छोड़ा और काम करने लगी। तभी जस्टिस मेरे पास आए और उन्होंने
मेरे सिर पर हाथ रखा और कहा- तुम बहुत खूबसूरत हो। उन्होंने ऐसा कहा तो मैं खड़ी
हो गऊ और मैं कुछ कहती उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और कहा कि क्या तुम्हें नहीं पता
कि मैं तुम्हारे प्रति आकर्षित हूं। तुम सोच रही होगी कि यह बूढ़ा आदमी नशे में
है। लेकिन मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। जस्टिस के
ऐसा कहने पर मैं दूर हटी लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ा और मेरे हाथों पर किस किया।'
'लिफ्ट
तक मेरे पीछे आए'
'मैंने
उनके इरादे भांप लिये थे। मैंने बैग उठाया और लिफ़्ट की तरफ़ चल दी। वह मेरे पीछे
आए और न जाने की गुज़ारिश करने लगे। फिर रेसेप्शन पर उन्होंने AIFF के एक सदस्य को मेरे लिए गाड़ी की व्यवस्था
करने को कहा और मुझसे रुकने के लिए कहते रहे लेकिन में गाड़ी में बैठी और वहां से
निकल गई।’
'दूसरे
दिन SMS से कहा, सॉरी'
'अगली
सुबह मैंने जस्टिस को SMS किया कि अब मैं उनके साथ काम नहीं कर
सकती। उन्होंने फिर मुझे कई बार फोन किया, लेकिन मैंने उनसे बात नहीं की। तब उन्होंने
मुझे मैसेज किया और माफी मांगी। इसके बाद भी वो कई बार फोन करते रहे लेकिन मैंने जवाब
नहीं दिया।'