डरबन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंचता जा रहा है। इस टेस्ट में...
डरबन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंचता जा रहा है। इस टेस्ट में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल रहा है। हालांकि भारतीय पेस अटैक नाकाम साबित हुआ। लेकिन अश्विन की जगह टीम में शामिल किए गए। रविंद्र जडेजा ने अपने धारदार गेंदबाज़ी से काफी हद तक इस नुकसान की भरपाई कर दी और अब तक उन्होंने 4 शिकार भी कर लिए हैं।
तीसरा दिन, पहला सेशन
तीसरे दिन की शुरूआत में ये उम्मीद की जा रही थी की भारतीय पेस बैटरी कमाल दिखाते हुए भारत को जल्द ही सफलता दिलाएगी लेकिन ग्रीम स्मिथ और एल्वीरो पीटरसन की जोड़ी ने 82 रन के स्कोर से टीम की पारी को आगे बढ़ाया। पीटरसन ने जल्द ही अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली। लेकिन खतरनाक होती दिख रही जोड़ी को तोड़ते हुए जडेजा ने स्मिथ को चलता कर इन दोनों की शतकीय साझेदारी को तोड़ दिया। फिर शमी ने अमला को सस्ते में निपटाया और उसके बाद जडेजा ने पीटरसन को फिरकी में उलझा मेजबान टीम को जबर्दस्त झटका दिया। लेकिन इसके बाद अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कैलिस क्रीज पर डट गए और दूसरी छोर पर उनको साथ मिला पिछले टेस्ट में शतक जमा चुके डिविलियर्स का।इस सेशन में अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर 99 रन जोड़े।(99/3(37ओवर)पहला सेशन..डिविलियर्स-39,कैलिस - 26 रन)
दूसरा सेशन
दूसरे सेशन में कैलिस और डिविलियर्स ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर क्लास ली और पेस बैटरी को नाकाम साबित कर दिया।पहले डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाया फिर कैलिस ने भी हॉफ सेंचुरी ठोक कर टीम इंडिया के कमबैक प्लान पर फेर दिया पानी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 127 रन जोड़ दिया। हालांकी एक बार फिर से जडेजा ने भारतीय टीम को सफलता का स्वाद चखाया। जडेजा ने डिविलियर्स को 74 रनों पर चलता किया। इस सेशन में अफीकी टीम ने 86 रन जोड़े और टीम इंडिया को मिली सिर्फ एक सफलता।
तीसरा सेशन
तीसरे सेशन में एक छोर से कैलिस डटे रहे। हालांकि ड्यूमिनी को जडेजा ने पवेलियन भेज इनिंग में अपने विकेटों का चौका जमा कर टीम को एक और सफलता दिलाई।
लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल रुक गया। दिन का खेल खत्म होने तक द.अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए है। कैलिस 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और अभी अफ्रीकी टीम 35 रन पीछे है।