नईदिल्ली- जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी में 9वें स्थाने के लिए भारतीय टीम ने पहले तो क्वालिफिकेशन मैच में अर्जेंटीना को 4- से शिकस्त दी और अब इ...
नईदिल्ली- जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी में 9वें स्थाने के लिए भारतीय टीम ने पहले तो क्वालिफिकेशन मैच में अर्जेंटीना को 4- से शिकस्त दी और अब इस स्थान को हासिल करने के लिए पाकिस्तान के साथ दो-दो हाथ करना होगा। 14 दिसंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले पाकिस्तान ने अपने क्वालिफिकेशन मैच में दक्षिण अफ्रिका को 4-0 से हराया था।
भारतीय टीम पूल-सी में तीसरे स्थान पर रही थी। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम पूल मैच में कोरिया को हराना था लेकिन कोरिया ने अंतिम १२ मिनट में किए गए दो शानदार गोलों की बदौलत उसे ३-३ की बराबरी पर रोक दिया। कोरिया इस ड्रॉ के साथ पूल-सी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा लेकिन अंतिम-८ मैच में वह मलेशिया से हार गया।