नई दिल्ली- पीलिया की वजह से 29 साल के गायक और इंडियन आइडल -2 के विजेता संदीप आचार्या की मौत हो गई है।महज 29 साल के संदीप ने रविव...
नई दिल्ली- पीलिया की वजह से 29 साल के गायक और इंडियन आइडल -2 के विजेता संदीप आचार्या की मौत हो गई है।महज 29 साल के संदीप ने रविवार को गुड़गांव के अस्पताल में अंतिम सांस ली। संदीप ने 2006 में रियलिटी शो इंडियन आइडल-2 का खिताब जीता था। बताया जा रहा है की संदीप करीब लंबे अरसे से इस बीमारी से पीडित थे।
संदीप की शादी पिछले साल ही हुई थी और उन्बीहें एक महीने की बेटी है। संदीप का अंतिम संस्कार राजस्थान के बीकानेर में किया जाएगा। संदीप का मूल निवास बीकानेर ही है। संदीप के निधन की खबर मिलते ही बीकानेर सहित देशभर में उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।