मुंबई- 17 साल के रिश्ते के बाद आखिरकार, रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन के बीच अनबन की खबर सच साबित हुई जब शुक्रवार को रितिक ने एक बयान...
मुंबई- 17 साल के रिश्ते के बाद आखिरकार, रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन के बीच अनबन की खबर सच साबित हुई जब शुक्रवार को रितिक ने एक बयान जारी कर पत्नी सुजैन से तलाक लेने का ऐलान किया। कहा जा रहा था कि पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में राकेश रोशन के जन्मदिन पर सुजैन पार्टी में कुछ देर के लिए दिखीं। गणेशोत्सव में भी परिवार के बीच अनुपस्थित रही। इन दिनों वे अपने माता-पिता संजय खान और जरीन खान के साथ रह रही हैं। इसलिए इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि रितिक-सुजैन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
सुजैन को रितिक बचपन से एक दूसरे को चाहते थे और उन्हीं से शादी भी की। दोनों के दो बेटे हैं।