अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने सीएनजी के दाम में कमी की है। गुजरात के उर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने सीएनजी की क़ीमत में 10.10 रुपये की कमी की घोषणा...
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने सीएनजी के दाम में कमी की है। गुजरात के उर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने सीएनजी की क़ीमत में 10.10 रुपये की कमी की घोषणा की। अभी गुजरात में सीएनजी की क़ीमत 66.30 रुपये प्रति किलो थी जो अब 56.20 रुपये में उपलब्ध होगी।
सीएनजी के अलावा उर्जा मंत्री ने पीएनजी की क़ीमतों में भी 2 रुपये प्रति घन मीटर कटौती की घोषणा की। पीएनजी पहले 25.50 रुपये प्रति घन मीटर के हिसाब से मिलती थी जो अब 23.50 रुपये में मिलेगी।