बैंगलुरू- भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा न केवल क्रिकेट के मैदान पर बल्कि बाज़ार के साथ दुनिया में भी खुब देखने को मिल रहा है त...
बैंगलुरू- भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा न केवल क्रिकेट के मैदान पर बल्कि बाज़ार के साथ दुनिया में भी खुब देखने को मिल रहा है तभी तो टॉप भारतीय सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में अंतराष्ट्रीय मैग्ज़ीन फॉर्ब्स ने महेंद्र सिंह धोनी तो कमाई और लोकप्रियता के आधार पर दूसरे पायदान पर रखा है जबकी उनसे पहले यानि पहले पायदान पर हैं शाहरुख खान।
मैग्ज़िन ने धोनी की सलाना कमाई 155.32 करोड़ रुपए आंकी हैं।
वहीं टॉप टेन की सूची में माही के अलावा चौथे पायदान पर हैं क्रिकेट को अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर जिनकी सलाना कमाई का आंकलन हुआ है 94.32 करोड़ रुपए और सातवें पायदान पर हैं विराट कोहली जिनकी कमाई बताई गई है 57.31 करोड़ रुपए।
हालांकि टॉप 100 की सूची में इन तीन को मिलाकर कुल 16 क्रिकेटरों जगह बनाई है।
हालांकी इस सूची में लोकप्रियता के आधार पर सचिन पहले पायदान पर हैं लेकिन कमाई में छठे जबकी धोनी लोकप्रियता के मामले में दूसरे और कमाई के मामले में तीसरे पायदान पर हैं।