दिल्ली। अब चुनाव में चारो खाने चित कांग्रेस में चमचागिरी प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। इस प्रतियगिता में अब देखना है कि कौन किसे मात द...
दिल्ली। अब चुनाव में चारो खाने चित कांग्रेस में चमचागिरी प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। इस प्रतियगिता में अब देखना है कि कौन किसे मात देता है। इसी क्रम में मणिशंकर अय्यर सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री का इकलौता उम्मीदवार मानते हैं। एक सवाल के जवाब में इन्होने कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उमीदवार नहीं बनते हैं तो सोनिया गांधी को इस पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। वो इसके लिए सबसे उपयुक्त हैं। आपको याद होगा ये वही मणिशंकर अय्यर हैं जिन्होंने कल ही कहा था कि कांग्रेस में क्रांतिकारी बदलाव की ज़रूरत है। वर्ना पार्टी आने वाले आम चुनाव में जीत दर्ज़ नहीं कर पाएगी।
वही दूसरी ओर जब मणिशंकर अय्यर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खुर्शीद ने तो चमचागिरी की हर एक सीमा लांघ दी। उनका कहना है कि सोनिया गांधी तो माँ समान हैं। इनकी चमचागिरी की अब पराकाष्टा ये है कि खुर्शीद साहब के अनुसार सोनिया गांधी बस राहुल गांधी की मां नहीं हैं, वो हमारी भी मां हैं।