नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कई दिनों से सरकार बनाने के नाटकीय घटनाक्रम के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रपति से दिल्ली में राष्ट्रपति श...
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कई दिनों से सरकार बनाने के नाटकीय घटनाक्रम के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रपति से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है।
नजीब जंग: दिल्ली के उपराज्यपाल |
बताया जा रहा है कि किसी भी पार्टी के सरकार ना बनाए जाने की स्थिति में उपराज्यपाल ने ये सिफारिश की है।
क्या है मौजूदा स्थिति?
दिल्ली में अब तक सरकार तो नहीं पाई है लेकिन मौजूदा स्थिति के मुताबिक विधानसभा फिलहाल निलंबित है। क्योंकि उपराज्यपाल की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश के बाद भी ये मामला अभी गृहमंत्रालय में लंबित है। ऐसे में माना जा सकता है कि किसी भी पार्टी के पास अभी भी सरकार बनाने का मौका है।
कहां फंसा है पेंच?
विधानसभा चुनावों में सबसे बड़े दल के रुप में सामने आए बीजेपी ने बहुमत ना होने के चलते सरकार बनाने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं कांग्रेस के आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के बाद आप ने 18 शर्तों का पुलिंदा कांग्रेस और बीजेपी के सामने रखा था। हालांकि बीजेपी ने आप के इस पत्र का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन कांग्रेस ने पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि 16 शर्तों पर आप को विधानसभा में राय लेने की जरूरत नहीं है और 2 मामलों में उनका समर्थन आप के साथ है। अब आप कांग्रेस के इस समर्थन पर जनता के बीच जाना चाहती है।