नई दि ल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक शर्मनाक घटना घटी । वहां शनिवार शाम 5:23 बजे टर्मिनल 3 के बोर्डिंग गेट 41 ...
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक शर्मनाक घटना घटी। वहां शनिवार शाम 5:23 बजे टर्मिनल 3 के बोर्डिंग गेट 41 पर लगे टी वी स्क्रीन पर अचानक पोर्न फिल्म चलने लगी। इसे यात्रियों ने करीब चार मिनट तक टी वी स्क्रीन पर लगातार चलते हुए देखा। फिर एक यात्री ने वहां के सुरक्षाकर्मी को इसकी जानकारी दी तब जाकर स्क्रीन को बंद करवाया गया।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास इसका कोई जवाब नहीं था। परन्तु ऐसा माना जा रहा है कि आई टी टीम के किसी सदस्य ने अश्लील फिल्म चलायी होगी और गलती से वो सूचना दर्शाने वाली टी वी स्क्रीन से जुड़ गयी हो। संभावना ये भी जताई जा रही है कि कोई यात्री अपने मोबाइल पर क्लिप चला रहा होगा और ये वाई फाई के ज़रिये स्क्रीन पर चलने लगा हो। खैर कारण जो भी हो पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास अंधेरे में तीर छोड़ने का अलावा को सटीक जवाब नहीं है।