नई दिल्ली। जूनियर हॉकी विश्वकप से मेजबान भारतीय टीम बाहर हो चुकी है। करो या मरो के मुकाबले में भारत ने कोरिया के खिलाफ मुकाबला तो ड्रॉ प...
नई दिल्ली। जूनियर हॉकी विश्वकप से मेजबान
भारतीय टीम बाहर हो चुकी है। करो या मरो के मुकाबले में भारत ने कोरिया के खिलाफ
मुकाबला तो ड्रॉ पर रोक दिया लेकिन हॉलैंड के हाथों मिली पहले मुकाबले में हार के
बाद भारत को हर हाल में टूर्नामेंट में बने रहने के लिए कोरिया को हराना ही था और
ड्रॉ से भी बाहर का रास्ता देखने को मजबूर होना था और हुआ भी ऐसा ही।
भारत और कोरिया के तीन मैचों में एक जीत,
एक
ड्रॉ और एक हार से बराबर चार-चार अंक रहे लेकिन कोरिया ने बेहतर गोल अंतर के कारण
पूल में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई। भारत का गोल अंतर शून्य
रहा और टीम तीसरे स्थान पर रही।
भारत की ओर से गुरजिंदर सिंह (32वें
और 35वें मिनट) ने दो जबकि मनदीप सिंह (45वें मिनट) ने एक
गोल दागा। कोरिया की ओर से तीनों गोल स्युंगयू यू (16वें, 58वें
और 60वें मिनट) ने किए। भारत को एक बार फिर अंतिम 15 मिनट
भारी पड़े जिसमें कोरिया टीम ने जोरदार वापसी की। कोरिया ने अपने तीनों गोल
पेनल्टी कॉर्नर पर किए जबकि भारत ने भी पांच में से दो पेनल्टी कॉर्नर पर गोल
दागे।