नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मेवात से एक इमाम को गिरफ्तार ...
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मेवात से एक इमाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये शख्स लश्कर-ए-तैयबा के मोड्यूल की एक अहम् कड़ी था।
ये इमाम दो बार पाकिस्तान भी जा चुका है। पुलिस का दावा है कि वहां इसने लश्कर के कमांडर से मुलाकात की थी। पुलिस को इस इमाम के पास से एक डायरी भी मिली है जिससे कई खुलासे हुए हैं। ये ही नहीं पुलिस इसके एक और साथी इमाम की तलाश कर रही है।दिल्ली पुलिस का दावा है कि ये आतंकी दिल्ली के किसी बाज़ार को निशाना बनाने की फिराक में थे। पुलिस अभी भी इस पूरे मोड्यूल से जुड़े बाकी आतंकियों की तलाश में है।