Big B in Hollywood Movie
मुम्बई। सदी के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को एक हॉलीवुड फ़िल्म का ऑफर मिला। मशहूर लेखक विकास स्वरुप के उपन्यास "सिक्स सस्पेक्ट" पर यह फ़िल्म आधारित है। विकास स्वरुप के एक और उपन्यास पर एक फ़िल्म "स्लम डॉग मिलेनियर" बन चुकी है। जो कि ऑस्कर में कई अवॉर्ड ले कर पूरी दुनिया में धमाल मचा चुकी है. अब देखना ये होगा कि 'स्लम डॉग मिलेनियर" के बाद बिग बी अभिनीत विकास की ये फ़िल्म दुनिया में कितना धमाल मचाती है।
गौरतलब हो कि इस फ़िल्म का निर्देशन जाने माने अर्जेंटीनियाई निर्देशक 'पाब्लो ट्रॉपेरो' कर रहे हैं। बीबीसी और स्टारफिल्ड प्रोडकशन्स ने अमिताभ बच्चन को इस फ़िल्म में काम करने के लिए संपर्क किया है। हालांकि अभीत तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमिताभ इस फ़िल्म में कौन सा किरदार करने वाले हैं और उन्होंने प्रोडूसर को अपनी रज़ामंदी दी है या नहीं? महानायक ने इससे पहले ऑस्कर विजेता लियोनार्डो दी केप्रियो अभिनीत फ़िल्म 'द ग्रेट गेटसबॉय' में मेयर वोल्फशेम नाम का किरदार निभाया था।